बरेली। चंद नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर के तत्वावधान में निकली जाने वाली श्री कृष्ण की दधिकांदों शोभायात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उक्त जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता दिनेश दददा एडवोकेट ने बताया कि श्री कृष्ण की दधिकांदों शोभायात्रा के निमंत्रण पत्र छप गए हैं और झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार को समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी राज बहादुर सक्सेना, उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड शोभायात्रा के सहसंयोजक सुरेश दिवाकर एवं सदस्य आशीष सक्सेना आदि ने भारत सेवा ट्रस्ट कार्यालय पर पहुंच कर प्रथम निमंत्रण आज प्रातः महामहिम राज्यपाल को सौंप दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है । अन्य अतिथि गाणों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें भी शीघ्र निमंत्रण पत्र सौंप दिए जाएंगे । शोभा यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले सभी क्षेत्रीय सभासदों को समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है और उन्हें भी शीघ्र निमंत्रण पत्र सौंप दिए जाएंगे।
श्री दददा ने बताया की शोभायात्रा की अनुमति के लिए जिला अधिकारी को पत्र सौंप दिया गया है और शोभा यात्रा की अनुमति शीघ्र ही मिल जाएगी। शोभायात्रा के पथों व प्रकाश व्यवस्था हेतु चिट्टियां नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप दी गई हैं , जिनका निराकरण भी शीघ्र हो जाएगा। शोभा यात्रा के रथों की व्यवस्था भी हो गई है और मंदिर की रंगाई पुताई का कार्य शुरू हो गया है । बैंड और ढोल ताशा की बुकिंग कर ली गई है । भगवान श्री कृष्ण के अतिरिक्त श्री सीताराम मंदिर में समस्त देवी देवताओं के सुंदर-सुंदर वस्त्र और मुकुट तैयार किया जा रहे हैं।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी