बरेली,यूपी। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली में दरगाह आला हजरत की तरफ से वक्फ संशोधन विधेयक के विरोश का ऐलान किया गया है। दरगाह स्थित जमात रजा मुस्तफा के कार्यालय में हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चाएं हुई जिनमे विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने वक्फ संशोधन विधेयक के ऊपर जनता से राय मांगी है। बैठक में शामिल उलमा, इमाम और दानिश्वरों ने एकराय होकर मुसलमानों से इसका विरोध करने की अपील की।
शनिवार को यह बैठक जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी के निर्देश पर बुलाई गई। इसमें शामिल उलमाओं ने कहा कि इस विधेयक के खिलाफ हर नागरिक को अपनी राय जरूर देनी चाहिए, क्योंकि यह शरीयत और बुनियादी अधिकारों के खिलाफ है। इसके जरिये मुसलमानों की वक्फ जायदादों के छिन जाने का अंदेशा है। इसलिए इस बिल का रद्द होना जरूरी है। बैठक के माध्यम से देशभर के शहर काजियों, इमामों, मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों, दीनी व मिल्ली संस्थाओं के संचालकों से अपील की गई की वे विधेयक के खिलाफ अवाम में जागरूकता लाएं। बड़ी तादाद में ईमेल के जरिये अपनी राय भेजना जरूरी समझें। जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां ने बताया कि लोग अपनी राय जाहिर कर सकें, इसके लिए सोशल मीडिया पर एक लिंक भी जारी किया गया है। इस पर जो भी अपनी राय दर्ज कराएगा, वह संयुक्त संसदीय समिति के पास पहुंच जाएगी।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी