बरेली । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल समिति रजिस्टर्ड बरेली द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से साहूकारा थाना किला से बाज़ार तक प्रत्येक दुकान पर पत्रक वितरित किये गए दुकानों पर स्टीकर लगाएं गए एवम व्यापारियों से अपील की गई कि आप सभी लोग 7 मई को होने वाले चुनाव में अपना मत डालें एवं अपने आसपास के लोगों को भी मतदान केलिए प्रेरित करें सर्वप्रथम आप लोग मतदान करें उसके बाद ही जलपान ग्रहण करें महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने कहा कि मतदान करना हमाराकर्तव्य है हमें इस कर्तव्य को बखूबी निभाने चाहिए और इसको एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाना चाहिए अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि 7 मई को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो वोट चाहे किसी भी पार्टी को दें लेकिन मतदान अवश्य करें मतदान करने से ही हम एक बेहतर सरकार का चयन कर सकते हैं और एक मजबूत स्थाई सरकार का गठन हो सकता है आज के जन जागरण अभियान में अशोक गुप्ता ,दिनेश वर्मा, रजत अग्रवाल, अमरजीत सिंह ,मुकेश प्रजापति, संजीव अग्रवाल ,नवीन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल ,मनीष चंडोक ,तनुज अग्रवाल, राजकमल मशीन ,शम्मी, भवानी दत्त जोशी , प्रदीप अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी