सुभाषनगर उपकेंद्र पर पब्लिक का हंगामा कटौती से परेशान लोग

बरेली। भीषण गर्मी में बिजली संकट लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। शहरी क्षेत्र में बार बार हो रही बिजली ट्रिपिंग से लोगों के बिजली उपकरण खराब हो रहे हैं तो साथ ही बिजली पानी की समस्या लोगों के लिए बड़ी परेशानी है। बिजली संकट की समस्या से यूपी का बरेली भी अछूता नहीं है यहाँ लगातार बिजली संकट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

वैसे तो पूरे बरेली शहर में बिजली संकट बरकरार है लेकिन सुभाषनगर क्षेत्र के वाशिंदे इस समस्या से ज्यादा ही परेशान हैं। यहाँ विद्युत उपकेंद्र से सप्लाई की जाने वाली बिजली आपूर्ति लोगों के लिए जी जा जंजाल बन गई है। यहाँ बार बार हो रही बिजली ट्रिपिंग से लोगों के बिजली उपकरण खराब हो रहे हैं तो ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर भी आये दिन फुंक जाते हैं जिससे आपूर्ति बाधित होती है। लगातार पैदा हो रहे बिजली संकट के विरोध में सैकड़ों लोगों ने जब विरोध प्रदर्शन किया तो बिजली कर्मियों से लोगों की नोंक झोंक भी हुई। स्थानीय लोगों के आरोप हैं बिजली कर्मी पब्लिक के साथ जनता से अभद्र व्यवहार करते हैं और पब्लिक द्वारा बिजली समस्या के लिए किये जाने वाले फ़ोन का भी कोई जबाब नहीं देते हैं। बात अधिकारीयों की करें तो वो भी जनता को कोई सटीक उत्तर नहीं दे पा रहे हैं।

– टीम न्यूज़ अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE