Raillway updates :- बरेली से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को अलग अलग तारीखों में निरस्त किया

Newsupdateup:- 13 दिन तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी 18 ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलेंरेलवे ने मेगा ब्लॉक के चलते बरेली से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को अलग अलग तारीखों में निरस्त किया है। निरस्त की गई ट्रेनों में ज्यादातर विशेष ट्रेनें शामिल हैं।त्योहारों के बाद अब रेल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड पर 15 से 27 नवंबर तक 13 दिन के मेगा ब्लॉक के दौरान रेलवे ने अलग-अलग तारीखों में 18 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। आठ ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है, जबकि आठ अन्य ट्रेनों को दो घंटे तक देरी से चलाया जाएगा। निरस्त की गई ट्रेनों में ज्यादातर विशेष ट्रेनें शामिल हैं।ट्रेनें रहेंगी रद्द
– 04652/51 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन 15 से 29 नवंबर तक।
– 04654/53 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष ट्रेन 20 से 29 नवंबर तक।
– 14604/03 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 20 से 29 नवंबर तक।
– 22424/23 अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 17 से 25 नवंबर तक।
– 14618/17 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 22 से 29 नवंबर तक।
– 05193/94 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन-छपरा विशेष ट्रेन 16 से 25 नवंबर तक।
– 05734/33 कटिहार-अमृतसर-कटिहार विशेष ट्रेन 21 व 23 नवंबर को।
– 05736/35 कटिहार-अमृतसर-कटिहार विशेष ट्रेन 20 व 22 नवंबर को।
– 05161/62 छपरा-अमृतसर-छपरा विशेष ट्रेन 19 व 20 नवंबर को।
इनका देरी से होगा संचालन
14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 15, 20 और 22 नवंबर को, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 15 नवंबर को, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 20, 24 व 26 नवंबर को, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 22 व 24 नवंबर को, 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 20 नवंबर को, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 20 नवंबर को, 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 22 व 24 नवंबर को, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 27 नवंबर को दो घंटे तक देरी से चलाई जाएंगी।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE