रेलवे द्वारा बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए रेल ट्रैक को किया जा रहा दुरुस्त

बरेली। उत्तराखण्ड एवं तराई क्षेत्र में 8 जुलाई, 2024 को हुई अप्रत्याशित भारी वर्षा के कारण माला-शाहगढ़ रेलवे स्टेशनों के मध्य पुलिया संख्या-305 किमी 241/2-3 पर कटान होने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया था। माला-शाहगढ़ रेलवे स्टेशनों के मध्य पुलिया संख्या-305 किमी 241/2-3 के निकट रेस्टोरेशन का कार्य इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियरों एवं पर्यवेक्षकों की निगरानी में लगभग 98 श्रमिकों एवं अनेक रेल कर्मियों के दिन-रात अथक प्रयासों से बोल्डर, सिंडर एवं 126 ह्यूम पाईप कटान वाले स्थान पर 22 ट्रैक्टर ट्रालियों, 4 मैटेरियल ट्राली, 2 कंक्रीट मिक्चर मशीन, 4 पोकलेन, 5 जेसीबी एवं 2 हाइड्रा क्रेन मशीनों से डालकर युद्धस्तर पर रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। रेल फारमेशन पर क्वेरी डस्ट एवं बैलास्ट डालकर रोलर द्वारा कम्पैक्ट किया जा रहा है। ड्रिल मशीनों द्वारा रेल में जगह-जगह होल कर रेल तैयार की जा रही है। समाचार लिखे जाते वक्त रेस्टोशन का कार्य अंतिम चरण में पहुँच गया है। रेल पथ के अपस्ट्रीम में रेलवे इम्बैन्कमेंट को बोल्डर लगाकर सुरक्षित किया जा रहा है।

विदित हो कि इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी-पीलीभीत रेल खण्ड पर शाही-पीलीभीत के मध्य समपार संख्या 204 के निकट हुए कटान के कारण क्षतिग्रस्त हुए रेल पथ का रेस्टोरेशन मात्र 11 दिनों में पूर्ण कर रेल यातायात 21 जुलाई, 2024 की रात्रि में बहाल कर दिया गया तथा 22 जुलाई, 2024 से इस खण्ड पर चलने वाली सभी ट्रेनों का नियमित संचालन बहाल कर दिया गया। तत्पश्चात् इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर माला-शाहगढ़ रेलवे स्टेशनों के मध्य पुलिया संख्या 305 किमी 241/2-3 पर हुए कटान एवं क्षतिग्रस्त रेल पथ रेस्टोशन का कार्य में पूर्ण रुप से ध्यान केन्द्रित कर पूरी ऊर्जा के साथ मरम्मत कार्य में तीव्रता लाकर उक्त मुकाम को हासिल किया। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव प्रारंभ से ही रेस्टोरेशन कार्य पर नजर रखे हुए हैं तथा समय-समय पर साइट पर मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर रेल कर्मियों एवं श्रमिकों को सलाह देने के साथ-साथ उत्साहवर्द्धन कर उनका मनोबल बढ़ा रही हैं।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE