बरेली। मंगलवार को लीग मैच ग्रुप सी की टीम एनएमसी बनाम फरीद वॉरियर्स के बीच खेला गया एनएमसी की टीम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला जिन्होनें रजत बघेल की तूफानी पारी नॉटआउट 70 रन की बदौलत 20 ओवर मेरे 8 विकेट खोकर 150 रन बने तय्यब ने 2 विकेट के लिए जिसके जवाब में फरीद वॉरियर्स की टीम में फरीद खान ने 19 रन बनाए और 110 रन बनाए, ऑल आउट हो गए एनएमसी की तरफ से कैलाश और विक्की ने 3, 3 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच रजत बघेल को दिया गया आज के मुख्य अतिथि जंगल क्लब के मलिक अमन बजाज रवि भदौरिया सौरभ कन्नौजिया प्रेमपाल इलियास रेहान रजा रिजवान रजा आबिद अली और वसीम रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 127