बरेली। थाना बहेड़ी के ग्राम मुड़िया नसीर निवासी एक महिला ने बताया कि उसके पिता ने अपनी जमीन पर गन्ना गड़वाया था लगभग दो वर्ष पहले पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई। 1 अप्रैल 2024 को गाँव के ही आरोपी रीतराम, राजाराम पुत्रगण रत्नलाल, पुष्पेन्द्र पुत्र रीतराम व मतलूब खां पुत्र रफ़्फ़न खां जबरन गन्ना काट रहे थे जिसके विरोध में आरोपियों ने पीड़िता को गन्ने के खेत में खींच कर नग्न कर जबरन दुष्कर्म का प्रयास करते हुए अश्लीलता की किसी तरह पीड़िता ने अपनी जान बचाई, जिसपर आरोपियो ने जमकर मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों पर 376 डी / 323 की एफआईआर दर्ज की पर आज तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी आएदिन रास्ते मे रोक कर मुकदमा वापिस न लेने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि तेरा इंतजाम करना पड़ेगा। जिसकी वीडियो पीड़िता के पास उपलब्ध है पीड़िता ने खुद को खतरा बताते हुए उक्त लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी