टाइगर रिजर्व में पिछले पर्यटन सत्र का इस साल टूटा रिकॉर्ड

पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इस सत्र में आने वाले देशी व विदेशी पर्यटकों का रिकार्ड टूट गया है। पर्यटन सत्र समाप्त होने पर 40 दिन शेष बचे हैं।बाघों की बढ़ती संख्या के साथ यहां देशी-विदेशी पर्यटकों की आमद पिछले पर्यटन सत्रों की तुलना में सर्वाधिक 28790 पर्यटक चालू पर्यटन सत्र में आने के साथ पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। चालू सत्र में अब तक अमेरिका, जर्मनी फ्रांस आदि देशों के 112 विदेशी अपनी आमद दर्ज कर चुके हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र हर साल 15 नवंबर से 15 जून तक संचालित किया जाता है। बाघों की बढ़ती संख्या को लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड हासिल कर विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है। यहां का टूरिज्म स्पॉट चूका बीच प्राकृतिक सुंदरता की अद्भुत मिसाल बन चुका है। प्रकृति को करीब से निहारने और बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार करने के लिए देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान के कारण विदेशी पर्यटकों को भी पीटीआर अपनी ओर खासा आकर्षित कर रहा है।

पिछले पर्यटन सत्र 2022-23 में देश के कोने-कोने से 23,525 देशी एवं 54 विदेशी पर्यटकों ने पीटीआर की सैर की थी। इस बार भी पर्यटन सत्र की शुरुआत पिछले साल के 15 नवंबर से हुई थी। टाइगर रिजर्व के आंकड़ों के मुताबिक साढ़े चार माह में देश के कोने-कोने से 28,678 देशी पर्यटक पीटीआर में प्रकृति एवं वन्य जीवों का दीदार करने पहुंचे। जोकि पिछले सभी पर्यटन सत्रों से सर्वाधिक है। टाइगर रिजर्व के आंकड़ों के मुताबिक इस बार अभी तक पांच देशों के राजदूतों के अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी आदि देशों के 112 विदेशी पर्यटक जंगल की हरी भरी वादियों और वन्यजीवों का दीदार कर चुके हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पीटीआर में पर्यटन को विस्तार दिया जा रहा है। वर्तमान पर्यटन सत्र में सप्त सरोवर पर भी पर्यटन से संबंधित कार्य कराने के बाद यहां पर्यटकों की आमद शुरू हो चुकी है। पर्यटन सत्र के दौरान सभी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। डीडी के अनुसार चालू पर्यटन सत्र में 30 अप्रैल तक 64,20780 रुपए की आय हो चुकी है। जो कि एक रिकार्ड है। वन अफसरों के मुताबिक बीते पर्यटन सत्र में 51.04 लाख रुपए की आय हुई थी।

 

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE