यूपी के बरेली समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली। इन दिनों मानसून अपने आखिरी पड़ाव पर होने के बाबजूद काफी एक्टिव है। देश में कई राज्यों में भीषण बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें मौसम विभाग ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से रोजाना बारिश हो रही है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना जताई है। वहीं यूपी में IMD ने मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। तो वहीं, उत्तराखंड में 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। IMD के अनुसार, भरतपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में 12-13 सितंबर को बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने, 15-17 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में, मध्य महाराष्ट्र में 12 सितंबर को, असम और मेघालय में 13 और 14 सितंबर कर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। तो वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक बारिश की संभावना है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE