बहेड़ी ,यूपी। बरेली के बहेड़ी गांव सिमरा सिमरीया से दोनों छात्र एनसीसी का पेपर देने के लिए जा रहे थे टांडा छंगा। नारायण नगला रोड मंडी के सामने पहुंचते ही तेज रफ़्तार ट्रक ने मोटरसाईकिल टक्कर मार दी। जिसमे मोटरसाईकिल पर सवार तीनो लोग ट्रक के चपेट में आ गए। जिसमे ऊषा दिवाकर उम्र लगभग 23 और जतिन दिवाकर की मौके पर मौत हो गई व अनमोल दिवाकर उम्र लगभग 18 की हालत गंभीर तीनो मे दो की मौक़े पर मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा वही दोनों मरने वालो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र की पूरी घटना.
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 97