फतेहपुर,यूपी। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा। हादसा रोडबेज बस और डम्पर में हुआ। इस भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी। ड्राइवर समेत सात यात्री गंभीर रूप से घायल है। दोनों वाहनों की आपसी टक्कर में बस पूर्णता छतिग्रस्त हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस एक हिस्सा इतना क्षतिग्रस्त हुआ है कि देखने वालों की रूह कांप जाए. घटना औंग थाना (Aung Thana) क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बने एक होटल के पास की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वाराणसी से कानपुर (Kanpur) जा रही विकास नगर डिपो की रोडवेज जनरथ बस (UP 78 FT 7595) में कई यात्री सवार होकर जा रहे थे करीब 2 बजे के आस-पास बस से कुछ यात्री फतेहपुर (Fatehpur) में उतरे और कुछ यात्री बस में सवार होकर कानपुर जाने लगे।
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात और रविवार की भोर पहर तकरीबन 3 बजे औंग क्षेत्र के गोधरौली के पास होटल पर मौरंग लदे डंपर से बस पीछे से जा भिड़ी. कई किमी की रफ्तार से चल रही बस के परखच्चे उड़ गए। प्रयागराज कानपुर नेशनल हाइवे पर अचानक हुई घटना से चारो ओर हड़कंप मच गया. आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर कौशांबी के अजुहा निवासी चालक बेगराज सिंह (48) पुत्र स्व.भगवर सिंह, गोरखपुर निवासी कंडक्टर सर्वेश यादव (40) पुत्र रामानंद यादव जुगराजपुर थाना सचेंडी कानपुर नगर के यात्री मोहित मिश्रा (25) पुत्र रामनरेश मिश्रा अलीगढ़ सराय अकिल जंगल दाढ़ी निवासी शकील अहमद (50) पुत्र शकील खान को गंभीर हालत में पुलिस और आस-पास के लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बस में ड्राइवर कंडक्टर सहित 11 यात्री सवार थे. गंभीर हालत में चारों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान कंडक्टर सर्वेश यादव और कानपुर निवासी यात्री मोहित मिश्रा की मौत हो गई जबकि अन्य दोनों का इलाज जारी है। ड्राइवर बेगराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल के पास दो डंपर खड़े थे अचानक वो हाईवे पर आ गए जिससे बस अनियंत्रित होकर उससे भीड़ गई।
जनरथ में सवार 11 लोगों में से चार को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने अन्य यात्रियों को भी बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि आठ यात्रियों में से कुछ को मामूली चोटें आईं थीं जबकि कुछ ठीक थे। पुलिस ने दूसरी बस से सभी को कानपुर रवाना कर दिया. एएसपी विजय शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी