बरेली। थाना भोजीपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा गिरफ्तार किया , लुटेरे के पास से 315 बोर और लूटे हुए 12,600 रुपए बरामद किए, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि रजत उर्फ गुलचम पुत्र राजकुमार गिहार पर 12 मुकदमें दर्ज हैं। यह अपने गैंग के साथ अलग अलग स्थानों पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने मौके से एक तमंचा भी बरामद किया है। रजत उर्फ गुलचम के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात इंस्पेक्टर भोजीपुरा प्रभारी रामरतन सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की एक संदिग्ध जा रहा है। पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया। जिसके बाद आरोपी भागने लगा। पुलिस ने गाेली चलाई तो युवक के पैर में जा लगी। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रजत उर्फ गुलचम निवासी गांव कंचनुपर थाना भोजीपुरा बताया है। यह युवक शाम होते ही देहात क्षेत्र में तमंचे केे बल पर लूट करता था।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राम रतन सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल श्री रामगोपाल शर्मा मय टीम, प्रभारी एसओजी सुनील कुमार शर्मा मय टीम, उनि अजीत सिंह , उनि सुरेन्द्र सिंह, हेका प्रशान्त कुमार , निरंजन सिह , कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल रिंकू भाटी,कांस्टेबल गौरव गौतम , कांस्टेबल वीशू कुमार मोजूद थे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी