गुरु पूर्णिमा पर साहित्य परिषद ने साहित्यकारों को किया सम्मानित

बरेली।अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत के तत्वाधान में प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश की अध्यक्षता में प्रभात नगर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा व रोहित राकेश ने काव्य गोष्ठी में उपस्थित बरेली इकाई के साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सुरेश मिश्रा ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का प्रारंभ उमेश गुप्ता की सरस्वती वंदना से हुआ व संचालन निरुपमा अग्रवाल ने किया।
डॉ बृजेश कुमार ने गुरु पूर्णिमा पर कविता पढ़ते हुए कहा।
व्यास पूर्णिमा आ गई,गुरु को करो प्रणाम।
गुरु के ही आशीष से बनते सारे काम।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोहित राकेश ने कहा
“गुरु दिखाता गोविंदा का धाम,
गुरु से बढ़कर है कोई न नाम।।
गुरविंदर सिंह ने कहा
मानव कैसे बन गया पशुओं से जीव महान,
श्रेष्ठ अधिक है बुद्धि में उसका अनुपम ज्ञान।
उमेशचंद्र गुप्ता ने कहा
हम पहले गुरु चरणों में शीष झुकाएंगे,
आशीष मिले गुरु का सब देवता आएंगे।
रितेश कुमार साहनी ने कहा जीवन में पूर्ण आनंद भर ले गुरु ज्ञान पर ढलने का जतन कर ले। मोहन चंद पांडे ने कबीर दास जी का भजन प्रस्तुत किया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE