बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली मैग्नेट सिटी द्वारा शनिवार को तुलसीदास किलाचंद इंटरमीडिएट कॉलेज को एक कम्प्यूटर, प्रिंटर दान किया गया। ज्ञात रहे यह कॉलेज कुछ समय पहले तक बरेली की शान कहा जाता था। लेकिन जब से सिंथेटिक एण्ड कैमिकल फैक्ट्री बंद हुई है। उसके बाद से यहां मूल -भूत सुविधाओं का अभाव रहने लगा है। लेकिन समाज में आज भी तमाम संगठन हैं। जो लगातार इनके उत्थान के लिए प्रयास करने में जुटे हैं।इसी को ध्यान में रखकर रोटरी मैग्नेट सिटी के बंधुओं ने इस सराहनीय कदम को उठाया है। पर्यावरण सुधार के लिए भी लगातार कार्य कर। इसी क्रम में कालेज परिसर में दो सौ फल , फूल, छायादार पौधे भी रोपे गए। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ राहुल बोरा ,अमित सक्सेना ,विनीत रस्तोगी ,मोहित अग्रवाल, आदि का प्रधानाचार्य एस 0पी0 सक्सेना ने साधूवाद किया।इस मौके पर शिक्षिका कविता वोहरा सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी