गुरुग्राम।हाल ही! में हुए दिल्ली के बेसमेंट जलभराव हादसे के बाद अब गुरुग्राम में भी जलभराव के कारण एक स्कूल छात्रों से भरी बस पानी में डूब गयी। गुरीग्राम के सेक्टर-82 की मुख्य सड़क पर हो रहे जलभराव की शिकायतें स्थानीय लोगों ने पहले भी की है लेकिन पानी की निकासी नहीं की जा रही है। यह 5वां मामला है पानी में बस डूबने का। मामला सेक्टर-82 का है, जहां जलभराव के चलते सोमवार को एक निजी स्कूल की बस पानी में डूब गई। बड़ी मुश्किल से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। पानी में स्कूल बस डूबने का यह पांचवा मामला है। जल भराव के चलते कारें और दुपहिया वाहन में खराब हो रहे हैं। जब नालों की सफाई समय पर नहीं होती, बारिश से पहले सफाई नहीं होती,, जब हर जगह कूड़ा-कचरा होता है, इतने गड्ढे होने के बाद लगातार एक ना एक बस रोज डूब जाती है। बता दें कि सेक्टर 82/83 के लोगों ने समाधान के लिए नगर निगम मानेसर, बिल्डर प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। इतना ही नहीं मानेसर नगर निगम के अधिकारी और एडीसी भी जलभराव वाले स्थान का दौरा कर चुके हैं, लेकिन एक महीने बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी