नबी की शान में गुस्ताखी को लेकर सीरत कमेटी के द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की

आंवला। सीरत कमेटी आंवला के कार्यकर्ताओं के द्वारा नवी की शान मे गुस्ताखी को लेकर एसडीएम आंवला को ज्ञापन सौप कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गयी । ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि 29 सितम्बर 2024 को गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित एक सेवा संस्थान की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अपने वक्तव्य में हमारे पैगम्बर हजरत मोहम्मद को रावण के स्थान पर जलाने जैसे विवादित वक्तव्य कहे गये थे। मुस्लिम समुदाय पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के प्रति गहरी श्रृद्धा रखते है। यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगम्बर हजरत साहब के बारे मे अमर्यादित टिप्पणी से सम्पूर्ण मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं। तथा यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पहले भी लगातार पैगम्बर साहब के बारे में अमर्यादित टिप्पणियां की जा चुकी इस तरह की बार बार टिप्पणी करके नरसिंहानंद द्वारा एक साजिश के तहत हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के बीच घृणा और वैमनस्यता भड़काने का प्रयास किया जा रहा हैं। इस प्रकार हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले और सामाजिक स‌द्भाव बिगाड़कर देश में अराजकता फैलाने के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गयी । इस दौरान चेयरमैन आबिद अली,मोहम्मद अब्बास मियां, मोहम्मद अकरम, हाफिज रईस अहमद, हाफिज आफताब अहमद, अजीजुर्रहमान अंसारी, जलीस राजा आदि लोग मौजूद रहे। ।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE