बरेली, शीशगढ़। भयानक गर्मी के चलते भारद्वाज कार बाजार बूंची के मालिक मुकेश शर्मा एवं महेश शर्मा ने केआर भारद्वाज स्कूल बूंची पर ज्येष्ठ मास के गंगा दशहरा एवं एकादशी के पावन पर्व के अवसर पर ठंडा शरबत वितरण किया। भयंकर गर्मी के मौसम में हिन्दु मुस्लिम सभी लोगों ने टैमपू, बस, मोटरसाइकिल, ट्रक, साईकिल वालों ने खूब ठंडे शरबत का आनंद लिया शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि इस दिन जलदान करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है एवं प्यासे को पानी और शरबत पिलाने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है इस मौके पर मुकेश शर्मा, महेश शर्मा, भानुप्रकाश शर्मा, ग्रेट भारद्वाज,प्रिंस भारद्वाज,हरीश शर्मा,एवं गांव के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। तो इसी के साथ बल्ली में भी शर्बत वितरण किया गया। इस भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को गर्मी से कुछ राहत पहुंचाने को अधिकतर लोग जगह जगह शर्बत के प्याऊ के स्टाल लगाकर लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सड़क पर चलने वाले राहगीरों ने भी ठंडे शर्बत को पीकर तेज गर्मी से राहत महसूस की और प्याऊ लगाने वालों को दुआओं से नवाजते हुए चलते बने। इस अवसर पर वीरेंदर, जमुनाप्रसाद, सोमपाल, अबदेश बाबू, मुकेश, दुर्गेश, मोहित, छत्रपाल गंगवार, नितिन आदि लोग मौजूद रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी