बरेली : रेल प्रशासन ट्रेनों के जरिए पार्सल बुक करने वालों के लिए तमाम स्टेशनों पर पीएमएस सेवा दे रहा है। इसी कड़ी में पीएमएस यानी पार्सल मैनेजमेंट सेवा की शुरुआत इज्जतनगर मंडल के सिटी स्टेशन पर भी कर दी गई है। जिसके जरिए लोग आसानी से बुक किए गए अपने पार्सल को ट्रैक कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पार्सल को ट्रैक करने के लिए कंप्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है, जिसमें लगेज बुक करने के बाद ट्रेन में उसे चढ़ाने से लेकर गंतव्य तक पहुंचने की सारी जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए प्राप्त होगी। लगेज ले जाने वाली ट्रेन की जानकारी एवं लोकेशन ऑनलाइन उपलब्ध होगी। पीआरआर की मदद से पार्सल ट्रैक किया जा सकता है। एक बारकोड भी जेनरेट होता है, जिसके जरिए पार्सल ट्रैक कर सकते हैं। इज्जतनगर मंडल में बरेली सिटी के अलावा लालकुआं, कासगंज, फर्रुखाबाद में भी यह सेवा शुरू कर दी गई है।जबकि मंडल के काठगोदाम, रूद्रपुर सिटी, काशीपुर, कन्नौज, रामनगर पर सिस्टम लगाने का काम किया जा रहा है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी