सीवरलाइन डीप का ढक्कन टूटा, कल निकलेगा मोहर्रम का जुलूस

बरेली। आजमनगर में समस्याओ के चलते बहादुर शाह वली रोड़ स्थित डॉ अशरफ के क्लीनिक के पास सीवरलाइन डीप का ढक्कन टूटने के कारण डीप खुला हुआ है इसी मुख्य रास्ते से कल मोहर्रम का जुलूस जोगियों का तख्त निकलेगा और यह डीप खुला हुआ है,रात के अंधेरे में तो राहगीर गिर रहे है वही जुलूस के लोगों को अभी इस समस्या से जूझना पड़ेगा। मोहल्ले के इरफान कुरैशी ने बताया की ज़िम्मेदारो से कहा गया पर सीवरलाइन का ढक्कन अभी तक नही लगाया है। नगर निगम टुटे डीपो की मरम्मत कराए ताकि लोग इसकी चपेट में आकर किसी अनहोनी घटना का शिकार न हो।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE