श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति बरेली द्वारा प्रतिदिन लग रहा शरबत प्याऊ

बरेली। देश के कम से कम एक तिहाई इलाके आसमान से बरसती आग में उबल रहे हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा और अन्य मैदानी राज्यों के साथ जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों के निचले क्षेत्र भी भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं।

श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति बरेली द्वारा भीषण गर्मी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रत्येक दिन 12.30 बजे ठंडे और मीठे जल से युक्त शरबत प्याऊ लगाकर अपना श्रमदान किया जा रहा है। आज 19/06/24 को 53वे दिन की सेवा में महाद्वदाशी तिथि होने पर शरबत के साथ साथ खिचड़ी का भी वितरण हुआ । आज की सेवा में मन्दिर सचिव श्री रवि छाबड़ा,सतीश खट्टर,गोविंद तनेजा,दीपक साहनी,रजनी आनंद, गिफ्टी आनंद,सोनिका आहूजा आदि उपस्थित थे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE