शिवसेना ने नवरात्रों में मंदिरों के पास से मदिरा मांस की दुकानों को बंद कराने की मांग

बरेली । नवरात्रि,नवदुर्गा पर्व के नौ दिन, मंदिरो एवं पूजा पाठ स्थलो के आस पास, मदिरा मांस, मछली, अंडों की दुकानों को बंद कराने की मांग करते हुए शिवसेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।

दीपक पाठक ने बताया की नवदुर्गा नवरात्रि पर्व सनातन समाज का एक विशेष आस्था वाला पर्व है वर्षो की भांति, धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों के निकट किसी भी तरीके की कोई मांस मदिरा अंडा आदि की दुकान नहीं चलनी चाहिए, न ही खुले तौर पर मीट का आवागमन होना चाहिए। शहर के सभी अवैध मास विक्रेताओं, पर प्रतिबंध होना चाहिए । माता बहनों का बड़े स्तर पर मंदिरों पर पूजा पाठ हेतु आना-जाना रहता है ,उनकी सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस ग्रस्त, महिला कांस्टेबल्स की मंदिरों पर नियमित ड्यूटी होनी चाहिए,। सिटी शमशान भूमि और गौशाला के पास हो रहे मुर्गी पालन और मुर्गी कटान फॉर्म को तत्काल बंद कराया जाए।

साथ ही जोगी नवादा क्षेत्र में सन 1972 से चली आ रही पारंपरिक रामलीला को नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पेड़ लगाकर उस ग्राउंड को बंद कर दिया गया जिस हिंदू समाज की भावनाएं आहट है तत्काल इसको खोला जाए और रामलीला की परमिशन दिया है अन्यथा शिव सैनिक बड़ा आंदोलन करेंगे। ज्ञापन के दौरान प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा , संतोष सिंह ,सुधा शर्मा , जोत कौर ,रेखा रस्तोगी , कुंती साहू ,ममता साहू शैलेश साहू ,अंकुर अग्निहोत्री, विश्व प्रताप सिंह, डॉक्टर प्रदीप गंगवार, संजय चंद्रा, बादल चंद्र ,संजू सिंह, प्रिंस चंद्र ,संजीव साहू ,शैलेश साहू ,विनोद राजपूत ,शशांक शर्मा ,शिवम उपाध्याय, आशीष सक्सेना, राकेश यादव, शशांक पाठक, नवीन शर्मा ,संजय चंद्रा, विश्व प्रताप सिंह ,बादल चंद्र ,मोहित, शशांक शर्मा आदि मौजूद रहें।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE