बरेली। कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृष्ण – राधा रूप धारण करें छोटे बच्चों द्वारा फैशन शो कर सभी का मन मोह लिया बड़े बच्चों द्वारा रास लघु नाटिका दधि हांडी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया पूरा विद्यालय वृंदावन लग रहा था। सभी ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद लिया।
कृष्ण रूप धारण कन्हैया द्वारा केक कटवाया गया व आरती की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू खत्री, अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल , जुगल किशोर साबू , शशिकांत मोदी, नरसिंह मोदी, संजय गोयल , नरेश अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल , शिक्षिका वर्ग व भारी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी