बरेली,यूपी। श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में सोमवार को हो रही श्रीमद भागवत कथा के षष्टम दिवस श्री वृन्दावन रमणरेती धाम से पधारे भागवत शरण श्री मधुर कृष्ण महाराज जी ने कहा की सदियां बीत जाती है भगवान को प्रकट करने में बड़े बड़े योगी अपनी कठिन साधना से,भक्तजन अपनी निर्मल भक्ति से पुण्यवान अपने निष्फल पुण्य से भगवान को इस धरा धाम पर आने के लिए मजबूर कर देते है,परंतु जब भगवान का अवतार हो जाता है,तब भगवान साधारण ग्वालों से साथ घर घर जाकर माखन की चोरी करते है,गौ चरण करते है, माखन चोरी तो एक बहाना है,असली मकसद तो अपने भक्तों का चित चुराना है । श्री मधुर कृष्ण महाराज जी ने कहा की भक्तो को तीन कार्य करने चाइहे। भगवान की कथा सुननी चाइए और सुनाना चाइए, भगवान का ध्यान करना चाहिए,और भगवान का स्मरण करना चाहिए,तभी मानव जीवन का कल्याण है,वरना जीव एक पशु के समान है। आजकी कथा में भगवान श्री कृष्ण और रूखमणी विवाह का प्रसंक हुआ।
आज की कथा में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर,सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार,संजय आनंद,गोविंद तनेजा,रंजन कुमार,महिला मंडल एवं कथा के मुख्य यजमान कीर्ति कपूर,अनुभव कपूर,रघुनाथ कपूर,सीता कपूर,कोमल कपूर,संजय गर्ग,निधि गर्ग,अनुपम कपूर, नीतू खनिजों ,रामस्वरूप खनिजों आदि ने भागवत जी की आरती करी।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी