उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में हिंदी दिवस पर कब पाठ का आयोजन किया गया ,हिंदी दिवस पर काव्य पाठ में सिद्धि, प्रतीक, आयुषी, सनी, वैष्णवी ने बाजी मारी कालीबाडी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर काव्य पाठ में नर्सरी वर्ग में सिद्धि, प्रतीक, आयुषी, सनी, वैष्णवी ने बाजी मारी तो प्राइमरी वर्ग में दिव्यांशी प्रथम व कृष्णा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अनुष्का द्वितीय आराध्या तृतीय वैष्णवी व सांत्वना पुरस्कार आराध्या ने प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में आस्था वर्मा प्रथम आस्था कुमारी द्वितीय व पीयूष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रबंध समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू खत्री, अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल , जुगल किशोर साबू , प्रेमशंकर अग्रवाल , संजय गोयल , नरसिंह मोदी , शशिकांत मोदी, व शिक्षिका वर्ग उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी का आभार प्रकट किया व हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई दी।
देखिए क्या है खास रिपोर्ट. ..