News update up Sitapur: सीतापुर से खबर है जहां आज लंबे समय से चल रहे विवाद में आजम खान ने की अपने परिवार से मुलाकात और दिया बड़ा बयान जेल में आजम खान से पत्नी-बेटे ने की मुलाकात, बाहर निकल कर बेटे ने दिया ये बयान
आजम खान से मुलाकात के बाद बेटे अदीब ने बताया कि आजम खान जेल मैनुअल के अनुसार जेल में रह रहे हैं। जेल चाहे सोने की हो या लोहे की हो, जेल तो जेल ही होती है।
सीतापुर जिला कारागार में शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से उनकी पत्नी व बेटे ने मुलाकात की। रामपुर से उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अदीब खां ने सीतापुर आकर मुलाकात की है। शनिवार को जेल में मुलाकात के दौरान उनके साथ रामपुर की चेयरमैन फातिमा जबीं भी मौजूद रहीं। जेल में करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात के बाद पत्नी और बेटा बाहर आएमुलाकात के बाद बेटे अदीब ने बताया कि आजम खान जेल मैनुअल के अनुसार जेल में रह रहे हैं। जेल चाहे सोने की हो या लोहे की हो, जेल तो जेल ही होती है। बताया कि आजम खान जल्द ही बाहर आएंगे। उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है, सभी लोग बराबर लगे हुए हैं।
जेल में आजम का स्वास्थ्य अच्छा है। हम लोगों ने उनसे मुलाकात की है। न्यायपालिका पर भरोसा है जल्द ही वह बाहर आएंगे। आजम खां जिला कारागार में लंबे समय से बंद हैं। मुलाकात के दौरान पत्नी और बेटे ने उन्हें दवाइयों के अलावा कुछ पुस्तके भी भेंट की हैं।
ये भी पढ़े…