बरेली। थाना शाही के गौसगंज में 19 जुलाई को महोर्र्म के दौरान बवाल हो गया था जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए काफी लोगो को जेल भेजा है बुद्धवार को कुछ गाँव वालों के साथ में समाजवादियों ने कप्तान ऑफिस पहुँच कर एसपी देहात से मुलाकात की और माँग करते हुए कहा कि कुछ निर्दोष लोगों के नाम भी उक्त मामले में दर्ज हो गए हैं साथ ही पुलिस ने कुछ लोगों को थाने में रोक रखा है कुछ लोग दहशत में गांव से भागे हुए हैं जिनका इस झगड़े से कोई वास्ता नहीं है इस लिए निष्पक्ष जांच करते हुए कार्यवाही की जाए जिससे कोई निर्दोष व्यक्ति गलत तरह से इस मामले में न फँसे। मिलने वालों में गांव के फरियाद अली के साथ समाजवादियो में जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव,क्यारा ब्लॉक अध्यक्ष संदीव मौर्य, जिला सचिव विशाल कश्यप, विक्रवत पाल, अनूप मौर्य व रतन पाल आदि मौजूद रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी