बरेली। सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने एक बार फिर एक कन्या की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का जिम्मा लिया है। सोसाइटी अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि उनकी सोसाइटी 138 जरूरतमंद बच्चों की शैक्षिक रूप से हर तरह से सहायता लगातार कर रही है। आज इस बिटिया शगुन कन्नौजिया को मिलाकर करीब 139 बच्चें सोसाइटी ने शैक्षिक रूप से गोद ते रखें हैं जिनकी शिक्षा – दीक्षा में हर तरह से सहायता चाहें वो किताबों, कापियां, यूनिफॉर्म,फीस को लेकर हो, सोसाइटी की ओर से की जा रही है।और इसी कड़ी में उनको रोजगार दिलाने का काम भी सोसाइटी कर रही है। कुछ बच्चों को आई टी आई या फिर उनकी रूचि के अनुसार रोजगार दिलाने में सोसाइटी हर संभव प्रयास करती है।
काफी महिलाओं को सोसाइटी की ओर से सिलाई, आचार, पापड़, आदि बनाना,मेंहदी आदि रोजगार सिखाएं जातें हैं और रोजगार भी इन्हें सोसाइटी की तरफ से दिलाने में पूरी मदद की जाती है। इन जरूरतमंदों की सहायता करके सच्ची खुशी मिलती है। आज शगुन कन्नौजिया की शैक्षिक रूप से सहायता करके बहुत अच्छा लगा। जिस मेहनत से ये बच्ची नौवीं में पढ़ रही है और जिंदगी में कुछ बनना चाहती है ये जानकर लगा कि ये बच्ची जरूर कुछ आगे जाकर बनेगी। सोसाइटी की जैसी भी मदद की जरूरत आगे जाकर भी इसको आई तो डा. दीक्षा सक्सेना ने जानकारी दी कि हमारी संस्था पूरी और हर संभव मदद का प्रयास करेगी।