मौलाना तौकीर को एसएसपी की चेतावनी – बिना अनुमति आयोजन पर होगी सख्त कार्यवाही

बरेली, यूपी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि शहर या जनपद की शांति व्यवस्था से किसी को भी शरारत नहीं करने दी जाएगी। बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बरेली में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने हिंदू से मुस्लिम बने युवक-युवतियों का निकाह कराने का एलान किया है। सामूहिक निकाह समारोह 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकंडरी स्कूल में होगा। इसके लिए प्रशासन से भी अनुमति मांगी है। इस पर प्रशासन पुलिस और एलआईयू की रिपोर्ट पर फैसला लेगा। वहीं एसएसपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिना अनुमति कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट को एक आयोजन के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया है। इसकी जांच स्थानीय पुलिस और एलआईयू कर रही है। एसएसपी ने कहा कि बरेली पुलिस शहरवासियों को आश्वस्त करती है कि किसी को भी शहर या जनपद की शांति व्यवस्था से शरारत नहीं करने दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति ऐसा प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा।

मौलाना ने किया है ये दावा
मौलाना तौकीर का दावा है कि उनके पास निकाह के लिए धर्म परिवर्तन करने वाले करीब 23 युवक-युवतियों के आवेदन आ चुके हैं। इनमें आठ लड़के और 15 लड़कियां शामिल हैं। इन्होंने अपने रिश्ते पहले से तय किए हुए हैं। इनका निकाह करवाने के साथ ही धर्म परिवर्तन की औपचारिक प्रक्रिया भी पूरी की जानी है। इसी के तहत इनमें से पांच जोड़ों का चयन पहले चरण में किया गया है।

आईएमसी की ओर से संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने कार्यक्रम आयोजन की अनुमति के लिए 11 जुलाई को सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा है। मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उधर, अनुमति के प्रार्थना पत्र पर पुलिस पूरी पड़ताल के बाद ही रिपोर्ट देगी।

सावन को लेकर पुलिस अलर्ट
एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि मुहर्रम चल रहा है। सावन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन की प्राथमिकता शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना है। किसी कार्यक्रम की वजह से शांतिपूर्ण माहौल में व्यवधान की आशंका होगी तो उसके बारे में विचार किया जाएगा। अनुमति के प्रार्थना पत्र पर पुलिस पूरी पड़ताल के बाद ही प्रशासन को रिपोर्ट देगी।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

 

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE