राज्य महिला आयोग ने सुनी महिलाओं की समस्यायें

पीलीभीत l राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता सैनी की अध्यक्षता में जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ गोमती सभागार विकास भवन में समीक्षा बैठक व जनसुनवाई की गई l बैठक मेंआंगनवाड़ी केंद्र व कंपोजिट विद्यालय सुन्दरपुर का निरीक्षण किया गया जहाँ विद्यालय में पाई गई कमियों को लेकर प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया उसके पश्चात् गोमतीसभागार में महिला जनसुनवाई की गई आगमन पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता द्वारा शॉल पहनाकर स्वागत किया गया ततपश्चात जनसुनवाई प्रारम्भ की गई मंच का संचालन मीनाक्षी पाठक किया गया 25 पीड़िताओं की समस्याओ को सुना व पीड़ित महिलाओं की समस्या को सम्बंधित थाने व विभाग के माध्यम से निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए इसी क्रम में से कुछ युवा छात्राओं ने कॅरियर से सम्बंधित सवाल भी किये एवं छात्राओं को महोदया ने संतोषजनक जबाब देकर उनको हाईजीन किट से सम्मानित किया इसके पश्चात् समस्त विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की गई उपस्थित अधिकारियों ने विभागीय रिपोर्ट साझा की आ रहे गेप को पूर्ण करने के लिए समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, उसके पश्चात जिला कारागार में महिला बैरक का निरीक्षण किया जहाँ महिला कैदियों एवं बच्चों की समस्याओं को सुनकर जेल अधीक्षक को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने हेतु निर्देश दिए इसी क्रम जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया अस्पताल में महिला वार्ड में उचित व्यवस्थाओं व महिलाओं के खान पान से सम्बंधित सीएमएस राजेश कुमार व संगीता अनेजा प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए ततपश्चात वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया जिसमें दो बालिकाएं अल्पावासित पाई गईं जिनकी समस्याओं को जाना सेंटर में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली व्यवस्थाएं उचित पाई गई एवं इसी क्रम में आवासीय कस्तूरबा गाँधी विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहाँ बच्चों को से वार्ता की उनको मिल रही सुविधाओं को जाना व आवश्यक निर्देश दिए। उक्त अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी जिला मुख्य विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सेंटर मैनेजर, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम, डीसीपीयू टीम कर्मचारी उपस्थित रहे।
– टीम न्यूज़ अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE