Stree 2 Box Office: 39 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है ‘स्त्री’ का आतंक,

Newsupdatebollywood:- Stree 2 Box Office: 39 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है ‘स्त्री’ का आतंक, रविवार को छापे इतने करोड़
‘स्त्री 2’ की रफ्तार है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। ये फिल्म रिलीज के 39 दिन बाद भी करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। हर वीकेंड इसकी रफ्तार बाकी दिनों से तेज हो जाती है। उम्मीद है कि ‘स्त्री 2’ जल्द ही 600 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।Stree 2 Box Office Collection Day 39: अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ ने जो बेंचमार्क सेट किया है उसे अब फ्यूचर में रिलीज होने वाली फिल्मों को तोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग ने फिल्म में जान डाल दी है। वहीं, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की कॉमेडी का तो कोई जोड़ ही नहीं। कई सीन ऐसे हैं जो आपको कुर्सी पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देंगे। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। मूवी की कहानी से लेकर इसके गाने सभी हिट है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ को आज 39 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब ‘स्त्री 2’ के रविवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है…
फिल्म ‘स्त्री 2’ की रफ्तार है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। ये फिल्म रिलीज के 39 दिन बाद भी करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। हर वीकेंड इसकी रफ्तार बाकी दिनों से तेज हो जाती है। उम्मीद है कि ‘स्त्री 2’ जल्द ही 600 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। इसने हर दिन बंपर कमाई करते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’, ‘पठान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘गदर 2’ जैसी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा है। ऐसे में अब फिल्म के 39वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘स्त्री 2’ ने रविवार को 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 577.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE