Stree 2 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर तांडव मचाने आई स्त्री 2, इस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Newsupdatebollywood  : – Stree 2 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर तांडव मचाने आई स्त्री 2, इस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
फैंस काफी लंबे समय से स्त्री 2 (Stree 2) का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब लगता है कि उनका इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और आराम से घर बैठे इसे एंजॉय कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल इसे देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड सकती है।एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। स्त्री 2 (Stree 2) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग डेढ़ महीना हो गया है लेकिन ये फिल्म है कि अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है और आने वाले दिनों में ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इस हॉरर कॉमेडी में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

रेंट पर उपलब्ध है फिल्म
पिछले दिनों ये खबर आई थी कि श्रद्धा के कई फैंस फिल्म को सिनेमाघर में देखने के लिए दो से तीन बार गए।अब उनके पास हैट्रिक लगाने का एक और मौका है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है। वैसे तो ओरिजनल स्त्री डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार पर मौजूद है लेकिन इसका सीक्वल आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगा। फिल्म अभी प्लेटफॉर्म पर रेंट पर उपलब्ध है। मतलब आप 349 रुपये देकर इस फिल्म को आराम से घर बैठे देख सकते हैं।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE