Newsupdateup:- गेहूं खरीद केंद्रों पर मोबाइल नंबर की रैंडम जांच, बंद मिला तो होगी सख्त कार्रवाईजिले में गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए आरएमओ सचिन कुमार ने निर्देश दिए कि केंद्र प्रभारियों का फोन नंबर बंद न हो। बैनर पर प्रिंट नंबर की रैंडम जांच कराई जाएगी और अगर नंबर बंद मिला तो कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य एवं विपणन विभाग की ओर से एक ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें केंद्र प्रभारियों के साथ ही विभाग के महत्वपूर्ण अधिकारी जोड़े गए हैं। इस ग्रुप में खरीद प्रारंभ पर केंद्र प्रभारी लोकेशन भी साझा करेंगे।
जिले में 131 केंद्रों पर 17 मार्च से गेहूं खरीद शुरू हो गई है। हालांकि अभी केंद्रों पर गेहूं नहीं पहुंच रहा है। केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए छाया और शीतल जल के इंतजाम के निर्देश प्रभावी हैं। डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय ने बताया कि अब गेहूं कटाई का दौर शुरू हो चुका है। इस सप्ताह केंद्रों पर गेहूं पहुंचने की संभावना है।
