बरेली। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली में छात्र परिषद के चयनित विद्यार्थियों का प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। छात्रा परिषद के अन्तर्गत साक्षात्कार एवं अन्य गतिविधियों के आधार पर विद्यालय कप्तान, विद्यालय उप कप्तान, विद्यालय प्रधान, विद्यालय स्पोर्ट्स कप्तान, उप कप्तान, सीसीए कप्तान, और विद्यालय पब्लिकेशन कप्तान छात्र व छात्रा का चयन किया गया। चयनित छात्र परिषद के सदस्यों को विद्यालय प्राचार्य सुबोध कुमार अग्निहोत्री द्वारा बैज लगाकर और सैशे पहनाकर सम्मानित किया गया।
छात्र परिषद के सदस्यों का चयन मीता गुप्ता, अनूप ज़ख़मोला व आकांक्षा जैन के द्वारा किया गया। छात्र परिषद के सदस्यों ने विद्यालय के विकास में अपनी भूमिका हेतु प्रतिबद्धता ज़ाहिर करते हुए शपथ ली। विद्यालय उप-प्राचार्य दीपक सिंह गोसाईं और मुख्याध्यापक नीरज कुमार गुप्ता ने भी छात्र परिषद को संबोधित किया। समारोह के सफल आयोजन में मंजू गौतम, अजय कुमार त्रिपाठी, सुहैला निज़ाम उस्मानी, अनीता सिंह, कालिका प्रसाद, एम के अग्रवाल, बलबीर कुमार, अनिल कुमार, वसीम अनवर, मीनल शर्मा, फ़रहा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी