बरेली। हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हैरानी होगी। ज़ी हां बरेली जनपद के शिक्षा क्षेत्र का एक शिक्षक ने महिला शिक्षक को नागिन कह दिया वो भी व्हाट्सएप ग्रुप में। शिक्षक ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में जीआईएफ पोस्ट में महिला टीचर को नागिन कह दिया। इसके साथ ही और भी कई गंभीर आरोप लगाए। पूरा मामला बरेली के रामगंगा के किनारे बिरिया नारायनपुर प्राइमरी स्कूल का हैं। यहां तैनात शिक्षक अवनीत कुमार पर आरोप है कि वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाई लिखाई पर कम ध्यान था। इसके साथ ही वह स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में तंज भरे मैसेज, जीआईएफ और इमोजी डालते रहते हैं। अपने वरिष्ठ शिक्षकों को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते हैं।
उन्होंने शिक्षिका को नागिन कहते हुए एक जीआईएफ पोस्ट की। अवनीत कुमार पर यह भी आरोप है कि उन्होंने स्कूल में शिक्षिका को बंद कर दिया था। वह अक्सर स्कूल में देरी से आते हैं। वह राजनीति में सक्रिय है और एक पार्टी से जुड़ा हुआ है। इसी वजह से समय पर स्कूल में नहीं आते और राजनीति में होने की वजह से वह अन्य शिक्षको को धमकाते रहते है। शिकायत के बाद बीएसए संजय सिंह ने कंपोजिट विद्यालय बिरिया नारायनपुर के सहायक अध्यापक अवनीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा पूरन सिंह को दी गई है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी