फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल में सनबर्न नाइट ने मचाया धमाल

बरेली। बरेली के सबसे चर्चित लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल में आयोजित सनबर्न रिलोड ने संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार नाइट का अनुभव कराया उभरते पॉप कलाकार आफ्टरऑल और अंतरराष्ट्रीय स्तर की डीजे ओली एस्‍से ने अपने धमाकेदार ट्रैक्स से ऑडियंस को पूरी शाम थिरकने पर मजबूर किया।
डीजे सैन, ब्लैक वुल्फ़ और स्प्वॉयलर के सपोर्टिंग ऐक्ट्स के साथ इवेंट में उपस्थित शहरभर से जुटे फैंस झूम उठे। जैसे ही आफ्टर ऑल ने अपना पहला ट्रैक प्ले किया, माहौल में ज़बरदस्त एनर्जी भर गई। उनकी शानदार मिक्सिंग और हाई-बीट्स वाले पॉप म्यूज़िक पर लोग जमकर झूमे। वहीं ओली एस्‍सेने अपने सेट में ट्रेंडिंग ट्रैक्स के साथ खुद के नए हिट्स की प्रस्तुति दी, जिनका युवाओं के बीच ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिला। फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में इस मेगा पार्टी की ख़ासियत सिर्फ म्यूज़िक तक ही सीमित नहीं थी। उपस्थित दर्शकों के लिए शानदार फूड स्टॉल्स और आकर्षक सेटअप ने पार्टी के अनुभव को और खास बना दिया। स्वादिष्ट डिशेज़ और इलेक्ट्रिफाइंग म्यूज़िक ने यहाँ मौजूद शाम को यादगार बना दिया। फीनिक्स मिल्स के सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने कहा, “हमें गर्व है कि हम बरेली के लोगों को सनबर्न जैसे इंटरनेशनल लेवल के इवेंट का अनुभव करा पाए। इस तरह के इवेंट्स हमारे शहर के युवाओं की नई ऊर्जा और शानदार माहौल की वजह बन रहे हैं।“


यह नाइट न केवल संगीत प्रेमियों के लिए एक शानदार पार्टी रही बल्कि आफ्टरऑल और ओली एस्‍से के साथ पॉप म्यूज़िक के जश्न ने दिसम्बर की ठंड को युवाओं की ऊर्जा से सराबोर कर दिया । ट्रैक्स पर थिरकते युवाओं की एनर्जी ने इस बात को साबित कर दिया कि बरेली का म्यूज़िक सीन अब नई ऊँचाइयों को छूने को तैयार है। इस म्यूज़िकल ईवनिंग ने शहर के युवाओं को वर्ल्ड-क्लास अनुभव दिया। बरेली की ये सबसे बड़ी पार्टी सभी म्यूज़िक प्रेमियों के लिए एक यादगार रात रही।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE