बरेली। थाना बिथरी चेनपुर के ग्राम अहियापुर निवासी व्रन्दावन पुत्र मुन्नालाल ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की 28 जुलाई 2024 को थाने में दीपेंद्र सिंह यादव, आनन्दपाल, रामसनेही के विरुद्ध शिकायत की थी कि उक्त लोगों ने प्रार्थी, पत्नी द्रोपती व पुत्रवधू सुनीता के साथ मारपीट की और गले व कान में पहना जेवर भी लूट लिया था। साथ ही जाती सूचक गालियां देते हुए अपमानित किया क्योंकि वह उच्य जाती के है बह में पीड़ित परिवार जाटव समाज से है। आरोप है कि दरोगा ने प्रार्थी द्वारा दिए गए शिकायत पत्र को बदलकर मामला हल्की धाराओं में दर्ज किया है। प्रार्थी ने जाँच करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 101