बरेली,यूपी। ग्राम प्रधान का आरोप दबंगों ने अवैध रूप से खेत के चक मार्ग पर कब्ज़ा कर लिया। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है। मामला थाना शीशगढ़ के ग्राम मीरपुर निवासी राकेश कुमारी पत्नी शंकर लाल वर्तमान में लखीमपुर की ग्राम प्रधान है। उनका आरोप है उनके खेत के चक मार्ग पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जिसको लेकर उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी। जिसकी खबर गांव के दबंग राम अवतार पुत्र प्रेमदास, विजयपाल पुत्र प्रेमदास, जितेश पुत्र विजयपाल 5- 6 अज्ञात लोगों के साथ पीड़ित के परिवार के सदस्यों को घर कर लाठी डंडों से मारपीट की। राकेश कुमारी का आरोप है इस बीच उनके बेटे का मोबाइल फोन छीनकर उससे भी मारपीट की। इसके साथ खेत में काम कर रहे मिस्त्री के साथ भी लूटपाट की। उनका आरोप है कि सरकारी काम में दखल में दबंग आए दिन उनके परिवार के साथ मारपीट करते हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी