हर समाज का भविष्य उसका युवा होता है- गौरव सक्सेना, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की युवा इकाई का हुआ गठन, संगठन मंत्री पीसी एल श्रीवास्तव का हुआ स्वागत

बरेली, यूपी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बरेली की युवा इकाई की कार्यकारिणी का गठन शास्त्रीनगर स्थित सुगंध बैंकट हाल किया गया। कार्यक्रम में गाजियाबाद से आये मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं प्रमुख व्यावसायी पी सी एल श्रीवास्तव व कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश युवाध्यक्ष पार्षद गौरव सक्सेना ने नव गठित युवा इकाई को मनोनयन पत्र वितरित किए। युवा इकाई में शक्ति मंगलम को जिलाध्यक्ष, अंबुज सक्सेना, अमित सक्सेना, आयुष सक्सेना, जतिन सक्सेना को उपाध्यक्ष, विभाकर सक्सेना को जिला महासचिव, ऋषभ सक्सेना को कोषाध्यक्ष, उमेश सक्सेना को संगठन मंत्री, रोहित सक्सेना, चिरंजीव आजाद, संदीप जौहरी, रचित सक्सेना, अरुण सक्सेना, दक्ष सक्सेना, उमंग सक्सेना प्रमोद सक्सेना, आलोक सक्सेना को सचिव मनोनीत किया गया।

वहीं युवा इकाई के साथ ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की शास्त्रीनगर की मुख्य इकाई का गठन करते हुए सुभाष चंद्र सक्सेना को अध्यक्ष शकुंतला जौहरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश जौहरी, के एम लाल उपाध्यक्ष अमित जौहरी को महासचिव अतुल सक्सेना शेखर को संगठन मंत्री अनिल कंचन, सुनील जौहरी, केसर बाला सक्सेना, पंकज सक्सेना को सचिव मनोनीत किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पी सी एल श्रीवास्तव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को अपने कायस्थों के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए खास तौर पर राजनीति एवं व्यापार में युवाओ को आगे आना चाहिए जिससे समाज भी उन्नति कर सके उन्होंने व्यापार में रुचि रखने और उसमे अपना भविष्य बनाने वाले युवाओ को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश युवाध्यक्ष पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा कि हर समाज का भविष्य उसका युवा होता है बरेली महानगर में कायस्थ समाज की बड़ी संख्या है एवं बरेली के कायस्थों ने वर्तमान मे राजनीति में 1 मंत्री एवं 8 निगम पार्षद बनाकर बड़ी भूमिका अदा की है जोकि पूरे प्रदेश मे नजीर है समाज के युवा जागरूक व संगठित रहकर इसी प्रकार हर क्षेत्र मे आगे बढ़े एवं अपने इतिहास से प्रेरणा लेकर भविष्य का इतिहास बनाने का कार्य करे। उन्होंने नवगठित युवा इकाई से बरेली जनपद मे जल्द युवा सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE