बरेली। अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार के तत्वावधान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट के नेतृत्व में बरेली जंक्शन पर बाबा अमरनाथ यात्रा पर जा रहे जत्थे को पटका पहनाकर एवं तिलक लगाकर रवाना किया गया और उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर नीरज सक्सेना एवं अतुल सक्सेना सहित जत्थे में शामिल 42 सदस्यों का दल आज बरेली जंक्शन से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गया। नीरज सक्सेना ने बताया कि वह नियमित 10 वर्षों से सैकड़ो भक्तों को अपने साथ बाबा अमरनाथ के दर्शन को ले जाते रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश जौहरी ने जत्थे में शामिल सभी भक्तों को पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शंकर लाल, पूर्व पार्षद महेश पंडित,कुलदीप वर्मा, शेफाली सक्सेना, शंकर स्वरूप सक्सेना, आदेश सैनी एवं अनुज सक्सेना आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी