बरेली । फतेहगंज पश्चिमी नगर से पांच मुस्लिम धर्मावलंबी रविवार को पवित्र सफर-ए-हज के लिए रवाना हुए। लोगों ने उनका जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए काबा शरीफ में वतन और दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए दुआ की गुजारिश की। कस्बे के यासीन अंसारी उनकी पत्नी गुड़िया साबिर खांन व पत्नी नईमा के अलावा मोहम्मद इलियास सफर-ए-हज के लिए रवाना हुए। हज वर्ष में केवल एक बार होता है। हज यात्रा में 45 दिन लगते हैं। मुस्लिम धर्मलंबी 45 दिन रहकर नगर सहित अमन चैन की दुआ करेंगे। कस्बे से सफर-ए-हज को जाने वाले जायरीन व उनके परिजन कार द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट तक विदाई करने गए। सफर-ए-हज से जाने से पूर्व इन जायरीनों को रवाना करने के लिए लोगों ने फूलमाला पहनाकर विदाई दी इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष इमरान अंसारी, हाजी वाहिद रजा खांन, आफताब आलम, शाकिर रजा,सरदार अजहरी,असद अंसारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी