लिफ्ट किया जा रहा हेलीकाप्टर हुआ क्रैश

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के नदी में गिरने का वीडियो वायरल हो रहा यह हेलीकॉप्टर कुछ दिन पहले खराब हो गया था। जिसे रिपेयरिंग के लिए हेलीकॉप्टर से लिफ्ट किया जा रहा। इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस होने लगा, खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्राप कर दिया। जिससे थारू कैंप के पास हेलीकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया लेकिन इस हैलीकॉप्टर को क्रैश तो होना ही था बस गनीमत रही की सुबह वायू सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से हैग करके गोचर हवाई पट्टी पहुंचाते समय इसमें कोई सामान या इंसान नही था। दरअसल शनिवार को हैली को ठीक करवाने के लिए गोचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायू सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस विगड़ने लगा जिसके चलते थारू कैप के नजदीक पहुंचने पर एम आई 17 से हेलीकॉप्टर को ड्राँप करना पड़ा। हेलीक्रैस में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE