मस्जिद के इमाम को घर में बंद कर पीटा, इमाम पर लगवाया झूठा मुकदमा

बरेली। थाना किला क्षेत्र के लीची बाग स्थित खुर्शीद मेमोरियल स्कूल में बनी मस्जिद के इमाम ने आईएमसी के प्रवक्ता डॉ नफीस के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने ऊपर लगवाए झूठे मुकदमे को समाप्त करने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। आपको बता दें मस्जिद के इमाम का कहना है कि वह मस्जिद में बच्चों को शिक्षा देते हैं वही लीची बाग के रहने वाले मोईन और उसकी पत्नी नेहा की बेटी भी मस्जिद मे शिक्षा लेती है बीते दिनों दोनो पति पत्नी इमाम के घर आए और शिकायत की कि तुमने हमारी बेटी की पिटाई की है ये कहकर पति पत्नी दोनो मिलकर इमाम को जबरदस्ती अपने घर के अंदर ले गए और उसे कमरे में बंद कर कर बुरी तरह लात घूँसो से पीटा इमाम का कहना है कि जब मोहल्ले वालों को यह बात पता लगी तो सब ने इकट्ठा होकर इमाम को दोनों के चंगुल से बचाया उसके बाद कुछ लोग इमाम के खिलाफ मुकदमा लिखवाने की बात कहने लगे तो कुछ लोगों ने इस बात का विरोध किया इमाम ने कहा कि वह दोनों मुझसे माफी मांग ले तो मैं इस बात को यहीं खत्म कर दूंगा लेकिन दोनों पति-पत्नी माफी तो मांगने नहीं आए और बल्कि किला थाने जाकर उन्होंने इमाम पर ही एक मुकदमा लिखवा दिया अब इमाम ने एसएसपी के पास पहुंचकर अपने ऊपर लिखे गए झूठे मुकदमे को समाप्त करने और इन दोनों पति-पत्नी पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE