बादशाह नगर के कावड़ियो ने टूटी सड़क, बिजली के तार, गड्डो को ठीक कराने की मांग की

बरेली। थाना सीबी क्षेत्र के गांव बादशाह नगर के क्षेत्र के कावड़ियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। बादशाह नगर के रहने वाले मनोहर लाल, भूपराम, ज्वाला प्रसाद, कांता प्रसाद, कुलदीप, छत्रपाल ने जिला अधिकारी से मांग की है गांव में शिव मंदिर है वहां पर शिव भक्त कावड़िया रात्रि में ही जल चढ़ाना शुरू कर देते हैं अंधेरा होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए मंदिर के पास बिजली के तार पोल और लाइट की व्यवस्था की जाए।

कांवरियों का जत्था हरिद्वार और कछला से जल भरकर लाते हैं बादशाह नगर से पस्तौर भट्टा तक सड़क में गहरे गड्ढे हैं कावडियो को आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सड़क डलवाकर उसको ठीक कराया जाए। एनसीसी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा गांव में जगह गड्डे खोदकर छोड़ दिए हैं गहरे गड्डा होने के कारण लोग गिर जाते हैं चोट लग जाती है उन गड्डों को बंद कराया जाए। जिसमे बादशाह नगर के कांवड़ियों को आने-जाने में परेशान ना हो, गांव में बिजली के तार बहुत नीचे हैं जो टकराते रहते हैं और किसी को करंट लग गया तो उससे बड़ा हादसा हो सकता है उनको ठीक कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में मनोहर लाल, भूपराम, ज्वाला प्रसाद, कांता प्रसाद, कुलदीप, छत्रपाल , मुकेश बाबू आदि लोग मौजूद रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE