मैच जीपी क्रिकेट अकादमी में स्टार बेस 11वां इंफिनिटी क्लब के बीच खेला गया

बरेली । टी 20 डॉ शशांक डॉक्टर निशांत टूर्नामेंट के नौवे मैच जीपी क्रिकेट अकादमी में स्टार बेस 11व इंफिनिटी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें इंफिनिटी क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टार बेस की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 175 रन बनाएं। स्टार बेस की ओर से असद ने सर्वाधिक नंबर रन बनाए। जवाब में उतरी इंफिनिटी की टीम 139 रन ही बना सकी। इंफिनिटी की ओर से टेनी ने 22 और एमपी ने 24 का सर्वाधिक स्कोर किया। मैच की समाप्ति के बाद असद को मैन ऑफ द मैच दिया गया। क्रिकेट मैच में मुक्ति के रूप में जिंगल क्लब के मलिक अमन बजाज, जीप अकैडमी के मालिक गगन मल्होत्रा, पवन मल्होत्रा, स्पोर्ट्स हब की ओर से अभिषेक पटेल, मैच में अंपायर की भूमिका में म्यान और संदीप पॉल रहे वहीं कमेंटेटर की भूमिका में राजू खेरें नें निभाई।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE