शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला 36 घंटे में गिरफ्तार

बरेली। युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व हत्या करने का प्रयास करने वाला अभियुक्त 36 घण्टे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , कब्जे से घटना में प्रयुक्त वैगनार कार, पीडिता का मोबाइल तथा अभियुक्त के खून से सने हुए कपडे बरामद किए। वादिनी आकांक्षा पुत्री चूडामणि निवासी लालपुर रुद्रपुर थाना किच्छा जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र बावत अभियुक्त अभय प्रताप पुत्र शिशुपाल निवासी भोजपुर थाना कादर चौक जिला बदायूं द्वारा वादिनी की बहन को शादी का झांसा देकर पिछले 6 साल से शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा शादी करने को कहने पर अभियुक्त अभय प्रताप उपरोक्त द्वारा अपने साथी मोनू पुत्र स्वर्गीय प्रेमकुमार निवासी मोहल्ला गांधी नगर थाना कोतवाली जनपद बदायूं से साथ मिलकर वादिनी की बहन को कमरे पर छोडने के बहाने कार में बैठाकर रस्सी से गला दबाकर व काँच की बोतल मारकर हत्या करने की प्रयास करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया।
अभियुक्त अभय प्रताप पुत्र शिशुपाल बदायूं को मुखबिर की सूचना पर ग्राम घुर व मिलक इमामनगर गौटिया तिराहे से 36 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के कब्जे से घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुए खून से सने कपडों, पीडिता का मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त कार वैगनार नंबर UP76R4436 बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी , उपनि संजय कुमार, कांस्टेबल लक्की सिंह, विपिन कुमार, सचिन कुमार मौजूद थे।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE