पिछले सत्रह साल से निकाली जा रही है यह परम्परागत सप्तनाथ जलाभिषेक परिक्रमा यात्रा: दीपक पाठक
बरेली । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के तृतीय सोमवार को शिवसेना (एकनाथ शिंदे) बरेली द्वारा स्थानीय श्री अलखनाथ मंदिर से परम्परागत सप्तनाथ जलाभिषेक परिक्रमा यात्रा धूमधाम एवं शिव जयकारों और भारत माता की जय के उदघोष के साथ निकाली गई ।
शिवसेना बरेली मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश से संगठन मंत्री लल्लन दुबे जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिला प्रमुख दीपक पाठक एवं प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल, चार पहिया गाड़ीयों द्वारा सप्तनाथ जलाभिषेक परिक्रमा यात्रा अलखनाथ मंदिर से मढीनाथ, तपेश्वर नाथ, धोपेश्वरनाथ , पशुपति नाथ, बनखणडीनाथ , टीबरीनाथ, कोहाडापीर, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, किला फाटक होते हुए अलखनाथ मंदिर पर विश्राम किया । इस दौरान शिव सैनिकों ने भगवा झंडों, तिरंगे और धार्मिक शस्त्रों के साथ हिन्दुत्व रक्षा का खुला ऐलान किया और धर्म रक्षा का संकल्प लिया ।
शिवसेना की परिक्रमा यात्रा का अखंड भारत गौरव ट्रस्ट ब जगह जगह विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । मंडल प्रमुख संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह देवांश पाठक नवीन शर्मा सुधा शर्मा अनीता मिश्रा रिचा शर्मा अनीता मिश्रा दीपक सिंह संजय चंद्रा आशीष शर्मा पुनीत पाठक प्रभाकर सिंह शिवम उपाध्याय देवेंद्र मोर्य आशीष पाल आदि थे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी