हाउस टैक्स का लक्ष्य तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन पिछले साल से करीब 31 करोड़ अधिक की धनराशि सोमवार तक जमा हुई

Newsupdateup:- बरेली में हाउस टैक्स वसूली में बढ़ोतरी, जीआईएस सर्वे के आधार पर शासन से निर्धारित हाउस टैक्स का लक्ष्य तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन पिछले साल से करीब 31 करोड़ अधिक की धनराशि सोमवार तक जमा हुई है। आखिरी दिन करीब तीन करोड़ रुपये का टैक्स जमा हुआ। सबसे अधिक 17 करोड़ रुपये मार्च में ही जमा हुए हैं और सबसे कम पिछले साल अप्रैल छह लाख रुपये जमा हुए थे।लेकिन लक्ष्य पूरा करने में आई दिक्कतेंसूली का लक्ष्य निर्धारित कर दिया। जीआईएस सर्वे में खाली जगहों को भी भवन दिखाकर टैक्स लगा दिया गया था।

इसके कारण भवनों की संख्या कम हो गई लेकिन लक्ष्या उतना ही रह गया। विभाग के आकंड़ों पर गौर किया जाए तो सोमवार की देर शाम तक करीब 110 करोड़ रुपये की वसूली विभाग कर चुका था। अभी संभावना है कि रात तक काफी संख्या में भवनस्वामी ऑनलाइन टैक्स जमा करेंगे जो अभी निगम के खाते में ट्रांसफर नहीं हुए हैं।

हाउस टैक्स से 80 करोड़ की हुई आय
पिछले साल कर से करीब 55 करोड़ रुपये और करेत्तर से 24 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई थी और कुल 80 करोड़ रुपये जमा हुए थे। इस बार कर से करीब 72 करोड़ और करेत्तर से 39 करोड़ रुपये सहित कुल करीब 111 करोड़ रुपये की आय हुई है।

हाउस टैक्स की वसूली पिछले साल से काफी अधिक हुई है। नगर निगम की आय होने से शहर के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। शुरुआत के माह में वसूली हुई होती तो लक्ष्य पूरा हो गया होता

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE