मोबाइल टॉर्च के सहारे नगर आयुक्त कार्यलय में हो रहा काम, पिछले कई दिनों से पस्त व्यवस्था

Newsupdateup:- मोबाइल टॉर्च के सहारे नगर आयुक्त कार्यलय में हो रहा काम, पिछले कई दिनों से पस्त व्यवस्था

ब्यूरो रिपोर्ट : उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम के नगर आयुक्त कार्यालय में बिना बिजली के कर्मचारी काम कर रहे हैं और यहां तक की मोबाइल टॉर्च के सहारे विभाग में काम किया जा रहा है, इसकी तस्वीर तब साफ हुई जब न्यूज अपडेट की टीम कार्यलय में पहुंची और वहां देखा कि कर्मचारी, बाबू बिना लाइट के अपने अपने कार्यलयों में बैठकर काम कर रहे हैं। यह हालात कहीं और के नहीं ये वह विभाग है जहां खुद आईएएस अधिकारी संजीव मौर्य बैठते हैं।

दरअसल बरेली में लगातार कई बार यह हालात देखने को मिले हैं जब नगर निगम में बिजली गुल मिली है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आम जनता का क्या हाल होता होगा, कार्यलयों में मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक आज बुधवार को करीब 3 – 4 घंटे लाइट गयाब रही और बड़ी मशक्कत से मोबाइल की टॉर्च के जरिये काम किया गया जिससे कोई भी काम न रुक सके। फिलहाल इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बिजली विभाग किस तरीके से काम कर रहा है।

वहीं नगर निगम के एक कर्मचारी के मुताबिक बिजली का यह हाल पिछले 10 से 12 दिनों से है जिसमे बिजली की व्यवस्था पस्त हो रखी है, वहीं इसकी जानकारी नगर आयुक्त साहब को भी है लेकिन इसकी तरफ वह भी नहीं देख रहे रहें उनकी अनदेखी की वजह से सभी कर्मचारियों को रोज तकलीफों से जूझना पड़ता है और अब तो गर्मी भी आ गयी है फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE