बरेली :- समलैंगिक संबंध बनाए जाने से नाराज होकर एक युवक ने गांव के ही रहने वाले दूसरे युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मुठभेड़ के बाद हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य सामान बरामद हुआ है।
मीरगंज थाना क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी निवासी शिवम उर्फ कन्हैया पुत्र रामबाबू की हत्या के आरोप में पुलिस ने आज गांव के ही रहने वाले इरशाद खान पुत्र दिलशाद खान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान इरशाद ने बताया कि कुछ समय पहले शिवम ने उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाए थे जिससे वह काफी नाराज था और शिवम से बदला लेना चाहता था इसी के चलते उसने 11 सितंबर को शिवम को शराब पिलाने के बहाने अफसर खान के आम के खेत में बुलाया था जहां पर उसने शिवम की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और लाश को रेलवे क्रॉसिंग के पास छोड़कर फरार हो गया सुबह होने पर उसकी लाश रेलवे क्रॉसिंग के पास पाई गई और पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी इसी दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन की सीडीआर के माध्यम से इरशाद खा पुत्र दिलशाद खा की पहचान कर ली और आज उसे नौसना मार्ग पर गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन पुलिस को देखकर इरशाद ने फायरिंग कर दी जिससे उप निरीक्षक राम तोमर घायल हो गए पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से इरशाद भी घायल हो गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद हत्या के समय पहने गए कपड़े, मुठभेड़ में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, खोखा, मृतक का मोबाइल फोन, आधार कार्ड बरामद करते हुए घायल हत्या के आरोपी इरशाद को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
आगे पढ़े..